RR vs GT, IPL 2025 : राजस्थान को प्लेऑफ में बने रहने के लिए करना होगा संघर्ष

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:44 PM (IST)

जयपुर : ऑरेंज कैप धारक साई सुदर्शन की शानदार फार्म से उत्साहित गुजरात टाइटन्स (जीटी) सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच 47 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर अपना दबदबा कायम रखने मैदान में उतरेगी। वहीं प्लेऑफ से दूर होती जा रही राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में जीत हासिल कर लगातार पांच हार की निराशा से निकलने के लिए संघर्ष दिखाना होगा। 

टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है आरआर के लिए इस मुकाबले को जीतने का अधिक दबाव होगा। आरआर को टूर्नामेंट में अब तक खेले गये नौ मैचों में से सात में हार का सामना करना पड़ा है। वह दो जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। वहीं गुजरात इस सत्र में राजस्थान के खिलाफ अपने सात मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। उसके स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन नौ मैचों में 417 रन बनाकर चाटर् में सबसे आगे हैं।

कप्तान शुभमन गिल ने टूर्नामेंट में अब तक 153.26 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बना चुके है। गुजरात के गेंदबाज भी सामूहिक रूप से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी विभाग में, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों ने मिलकर 28 विकेट लिए हैं। इस बीच रविश्रीनिवासन साई किशोर ने बीच के ओवरों में मात्र 8.22 रन प्रति ओवर दिए हैं और बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा है। राशिद खान के फिर से लय में आने के साथ, गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण जयपुर की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है, जहां पिच में लगातार उछाल है लेकिन रोशनी में आसानी होती है।

दूसरी ओर राजस्थान खुद को मुश्किल स्थिति में है और उसे नौ मैचों में केवल दो में जीत के साथ उसका अभियान पूरी तरह से भटक गया है। यशस्वी जायसवाल (39.66 पर 356 रन) के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, राजस्थान की बल्लेबाजी इकाई सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है। कप्तान रियान पराग को अच्छी शुरुआत को भुनाने में संघर्ष करना पड़ा है, जबकि शिमरोन हेटमायर और नितीश राणा जैसे बल्लेबाजो का प्रदर्शन काफी हद तक प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। 

वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो सारा भार जोफ्रा आर्चर के कंधों पर है। जबकि इंग्लिश पेसर ने नौ विकेट चटकाए हैं, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर उन्होंने रन लुटाए हैं और स्पिन विभाग विशेष रूप से अविश्वसनीय साबित हुआ है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के लिए अनुकूल रहीं है। अगर आंकड़ों की बात की जाये तो यहां 60 घरेलू टी-20 मैचों में से 38 मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने हैं। इस सत्र में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 के आसपास रहा है, जिससे पता चलता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 190 से अधिक का स्कोर सुरक्षित होगा। 

टीमें : 

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (चोटिल)। 

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत। 

समय : शाम 7:30 बजे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News