RR vs LSG : मैच से पहले पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 11:57 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज कर 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं लखनऊ की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। 

पिच रिपोर्ट 

राजस्थान ने 14 मैचों में से इस स्थान पर 6 मैच जीते हैं जबकि 8 गंवाए हैं, वहीं लखनऊ ने लगातार तीन मैच जीतने से पहले वानखेड़े में अपना एकमात्र गेम गंवाया था। खेल में बाद में ओस की संभावना को देखते हुए टीमों पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। 

मौसम 

मैच के दिन तापमान 52 प्रतिशत उमस और 13 किमी / घंटा हवा की गति के साथ 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। 

पहली पारी का औसत स्कोर 

159 रन 

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड 

80 प्रतिशत जीत

ये भी जानें 

2018 की शुरुआत से ही राहुल और बटलर आईपीएल में दो सबसे दबदबे वाले ओपनर रहे हैं। राहुल के पास सबसे ज्यादा रन (2680) और सबसे ज्यादा औसत (54.69) हैं, जबकि बटलर दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (154.49) के अलावा दूसरा सबसे ज्यादा औसत (49.67) है। 
बटलर वर्तमान में 205 रन के साथ ऑरेंज कैप धारक हैं जबकि राहुल 132 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।
डेथ ओवरों में बडोनी ने सिर्फ 39 गेंदों में 189.74 की औसत से छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए हैं।

संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल 

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News