RR vs MI : पिछले पांच मैचों में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन, हेड टू हेड रिकाॅर्ड भी देखें

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 12:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान राॅयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का 45वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। मुंबई का एक मकसद इस मैच में राजस्थान को हारकर प्लेऑफ में पहुंचना रहेगा। वहीं राजस्थान की जीत के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना देख रही कुछ टीमों के लिए मुश्किल पैदा करेगी। 

हेड टू हेड 

मुंबई और राजस्थान के बीच 21 मैच खेले गए हैं जिसमें राॅयल्स ने 10 और इंडियंस ने 11 मैच जीते हैं। इससे कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का रहेगा। 

दोनों टीमों में खेला गया पिछला आईपीएल मैच 

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 6 अक्तूबर को खेले गए मैच में मुंबई ने 57 रन से जीत दर्ज की थी। मुंबई ने इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे जिसके जवाब में राॅयल्स की टीम 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई थी। 

आईपीएल 2020 फार्म गाइड 

राजस्थान राॅयल्स ने पिछले पांच मैचों में 2 में ही जीत दर्ज की है। 

वहीं मुंबई इंडियंस फार्म में चल रही है और पिछले पांच मैचों में मात्र एक में ही हारी है। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति 

मुंबई इंडियंस 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। 

वहीं राजस्थान राॅयल्स ने 11 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। 

टाॅप प्लेयर्स 

बल्लेबाज

क्विंटन डी कॉक (एमआई) - 368) 
संजू सैमसन (आर.आर.) -272 
जोस बटलर (आर.आर.) -271 
स्टीव स्मिथ (आर.आर.) - 265 
इशान किशन (एमआई) - 261 
मनीष पांडे (एमआई) - 260 

गेंदबाज 

जसप्रीत बुमराह (एमआई) - 17
ट्रेंट बोल्ट (एमआई) - 16
जोफ्रा आर्चर (आर.आर.) - 15
राहुल चाहर (एमआई) - 13
राहुल तेवतिया (आर.आर.) - 7
श्रेयस गोपाल (आर.आर.) - 7


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News