RR vs PBKS : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन पर डालें एक नजर

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 12:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का चौथा मैच राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान राॅयल्स के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि संजू सैमसन आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ खास बातें - 

हेड टू हेड 

मैच - 21
राजस्थान - 12 जीते 
पंजाब - 9 जीते 

पिच रिपोर्ट :

वानखेड़े में पिच हमेशा से बल्लेबाजों ने बेहतरीन और गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली रही है जो सीजन के दूसरे मैच में एक बार फिर स्पष्ट हुआ। 180 से नीचे का लक्ष्य इस पिच पर भेदा जा सकने वाला माना जाता है। 

संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स, यशसवी जायसवाल / लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, एंड्रयू टाय / जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल / दाविद मालन, निकोलस पूरन, सरफराज खान / दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह / शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन / फैबियन जेन, झे रिचर्डसन / रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी 

ये भी जानें 

राॅयल्स का इस वानखेड़े के मैदान पर रिकाॅर्ड अच्छा है और यहां खेले गए अंतिम 2 मैच जीते हैं जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ थे।  
पिछले 2 सालों में डेथ ओवरों में शमी ने 25 विकेट्स लिए जो रबाडा (39) और बुमराह (28) के बाद सबसे अच्छा स्कोर है। 
पिछले दो सीजन में राजस्थान का डेथ ओवरों में प्रदर्शन खराब ही रहा है जोकि 11.34 और 11.60 रहा है। 

Content Writer

Sanjeev