युजी चहल की कैच पर उठा विवाद, फैंस बोले- तो टेक्नोलॉजी की क्या जरूरत है
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी युजी चहल की एक कैच पर विवाद हो गया। दरअसल, गेंदबाजी करने आए युजी ने पहली ही गेंद पर संजू सैमसन का रिटर्न कैच पकड़ा था। लेकिन जब कैच का रिप्ले देखा गया तो ऐसे लगा कि गेंद जमीन को टच कर गई है। लेकिन तीसरे अंपायर ने बेनेफिट ऑफ डाउट के तहत संजू को आऊट दे दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई। फैंस बोले- अगर ऐसे कैच बेनेफिट ऑफ डाउट के आधार पर देने हैं तो टेक्नोलॉजी की क्या जरूरत है।
देखें कैच की वीडियो-
Sanju Samson c & b Chahal https://t.co/SkaqyUunp7
— jasmeet (@jasmeet047) October 3, 2020
विरोध में आए कई ट्विट-
Unfair game. This happens when we bring c grade umpires to our game. Even third umpire haven't overturned it. RR faced a huge loss in terms of Samson. #RR #IPL2020 pic.twitter.com/WH60lSusIB
— Darkstorm (@Darkstorm77) October 3, 2020
.@IPL looks fixed.
— hitesh (@hitesh1726) October 3, 2020
This was given out and commentators are not talking about it.
Sanju Samson pic.twitter.com/NsI0U4rPWG
This was the catch which made Sanju Samson "out" ..
— Amal Sudhakaran?? (@amal_sachinism) October 3, 2020
Then what's the purpose of Technology?????
Favour of Benefit of doubt ,
Batsman was denied it..#IPL2020 #RR pic.twitter.com/ZxT9uqNi0G
Third umpire said while talking to the on field umpires that the replay is inconclusive, I guess the word Inconclusive will have a different meaning from today.. If this ball is not touching the ground then I'm the next president of the United States.. #howler #IPL2020 #Samson pic.twitter.com/Ou9S9dVHHM
— IMAM (@IMAMSHAREEF) October 3, 2020
चौथी बार कर चुके संजू सैमसन को आऊट
अगर युजी-सैमसन के आमने-सामने रिकॉर्ड को देखें तो युजी काफी अच्छे नजर आते हैं। युजी ने संजू को सात पारियों में चार बार आऊट किया है। खास बात यह है कि युजी ने इस दौरान सैमसन को केवल 23 ही रन दिए जबकि उनका स्कोरिंग रेट 4.76 यानी बेहद कम रहा।
संजू सैमसन है सीजन के सिक्सर किंग
संजू सैमसन सीजन में 171 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं। वहीं, छक्कों की बात की जाए तो उनके नाम सीजन में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि संजू की इस समय स्ट्राइक रेट 198 के आसपास चल रही है।