युजी चहल की कैच पर उठा विवाद, फैंस बोले- तो टेक्नोलॉजी की क्या जरूरत है

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी युजी चहल की एक कैच पर विवाद हो गया। दरअसल, गेंदबाजी करने आए युजी ने पहली ही गेंद पर संजू सैमसन का रिटर्न कैच पकड़ा था। लेकिन जब कैच का रिप्ले देखा गया तो ऐसे लगा कि गेंद जमीन को टच कर गई है। लेकिन तीसरे अंपायर ने बेनेफिट ऑफ डाउट  के तहत संजू को आऊट दे दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई। फैंस बोले- अगर ऐसे कैच बेनेफिट ऑफ डाउट के आधार पर देने हैं तो टेक्नोलॉजी की क्या जरूरत है।

देखें कैच की वीडियो-


विरोध में आए कई ट्विट-


चौथी बार कर चुके संजू सैमसन को आऊट 

अगर युजी-सैमसन के आमने-सामने रिकॉर्ड को देखें तो युजी काफी अच्छे नजर आते हैं। युजी ने संजू को सात पारियों में चार बार आऊट किया है। खास बात यह है कि युजी ने इस दौरान सैमसन को केवल 23 ही रन दिए जबकि उनका स्कोरिंग रेट 4.76 यानी बेहद कम रहा।

RR vs RCB, Yuzi Chahal, Sanju Samson, Third Umpire, IPL, IPL 2020, RCB vs RR, cricket news in hindi, IPL news in hindi, IPL Updates

संजू सैमसन है सीजन के सिक्सर किंग

संजू सैमसन सीजन में 171 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं। वहीं, छक्कों की बात की जाए तो उनके नाम सीजन में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि संजू की इस समय स्ट्राइक रेट 198 के आसपास चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News