RR vs RCB, IPL 2024 : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट पर डालें नजर, ये हो सकती है प्लेइंग 11
punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 10:17 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। खराब फॉर्म से जूझ रही आरसीबी और शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स दोनों को अपने शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आरसीबी फिलहाल दस टीमों में आठवें स्थान पर है जो उसके खराब प्रदर्शन की बानगी देता है। वहीं रॉयल्स दूसरे स्थान पर है लेकिन उसके शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
हेड टू हेड
कुल मैच - 30
बेंगलुरु - 15
राजस्थान - 12
पिच रिपोर्ट
जयपुर की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, आयोजन स्थल पर खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 185 से अधिक रन बनाए। हालांकि दोनों ही मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लक्ष्य का बचाव किया। इससे पता चलता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच दोहरी प्रकृति की हो जाती है।
मौसम
जयपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि शाम को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और नमी 20 प्रतिशत के आसपास रहेगी।
संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
समय : 7.30 बजे।