13 साल छोटी पत्नी के लिए फुटबॉलर नील करवा रहे हेयर ट्रांसप्लांट
punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 12:20 PM (IST)
जालन्धर : लिवरपूल के पूर्व स्टार फुटबॉलर नील रुडॉक अपने हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि 50 साल के रुडॉक ने 13 साल छोटी मॉडल पत्नी लेह के कहने पर हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला लिया है। रुडॉक ने एक वेबसाइट पर बात करते हुए पत्नी पर चुटकी लेते कहा कि मेरी पत्नी चांद पर है इसलिए अब वह मेरे गंजे सिर वाली फोटो छिपा सकती है। घर में वह सिर्फ वही फोटो रखेगी जिसमें मेरे बॉल होंगे।
ब्रिटेन के मशहूर ट्रांसप्लांट क्लिनिक में आपरेशन करवाने आए रुडॉक ने कहा कि शुरुआत में उन्हें इंजेक्शन के कारण थोड़ा दर्द जरूर हुआ। लेकिन जब आपरेशन हो गया तो वह लगभग दो घंटे तक सोए रहे। अब जब मेरे बाल सफेद हो गए हैं, तो मुझे लगता है कि मैं इसे लंबा कर सकता हूं। या ऐसे कहें कि मैं बिली कोनोली के लॉन्ग लॉक जैसे बाल पाने की कोशिश करूंगा ताकि भविष्य में मैं सबसे आकर्षक रहूं।
रुडॉक ने इस दौरान माना कि इंगलैंड की ओर से फुटबॉल करियर से संन्यास लेने के बाद वह अपनी डाइट को नियंत्रित नहीं रख पाए। मैं खाने का आदी हो चुका हूं। मुझे लगता है कि अगर मुझे 15 स्टोन वजन भी कम करना हो तो इसके लिए मुझे कम से कम 30 साल तक डाइट पर रहना होगा क्योंकि मेरे में अब कोई डिस्पिलन नहीं बचा है।