रन-आउट विवाद : अंपायर के फैसले का चौतरफा विरोध, दिग्गजों ने कही तीखी बातें
punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच से अपना करियर शुरू कर रहे मोहम्मद सिराज ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को आउट कर टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी करने आए। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 55वें ओवर में रन आउट के विवाद में फंस गए।
दरअसल गेंदबाजी कर रहे अश्विन की गेंद को बल्लेबाजी कर रहे कैमरून ग्रीन ने एक रन चुराने की कोशिश की। आपसी ताल-मेल की कमी के कारण पेन रन चुराने के लिए पहले झिझके पर उन्होंने आखिर में रन लेने का फैसला लिया। लेकिन इस दौरान विकेट की पीछे खड़े पंत ने गेंद को पकड़ कर विकेट पर लगा दी और रन आउट की अपील की। यह रन आउट तीसरे अंपायर के पास गया जहां यह काफी नजदीकी मामला दिखाई दे रहा था।
वीडियो की एक फुटेज में यह दिख रहा था कि पेन का बल्ला पंत के गेंद विकेट को लगाने के बाद पीछे दिखाई दे रहा थ। वहीं दूसरे फ्रेम में पेन का बल्ला अंदर दिखाई दे रहा था। तीसरे अंपायर पॉल विल्सन ने इस नजदीकी मामले में बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया और टिम पेन को नॉट आउट करार दिया। लेकिन तीसरे अंपायर के इस फैसले से लोग खुश नहीं दिखे और सोशल मीडिया पर अपना नाराजगी व्यक्त की।
That's an Australian view, if you take a photo from the other side you will have the Indiain view! #AUSvIND #Cricket https://t.co/OgbBB8ELBI
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) December 26, 2020
Very surprised that Tim Paine survived that run out review ! I had him on his bike & thought there was no part of his bat behind the line ! Should have been out in my opinion
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 26, 2020
That was OUT.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 26, 2020
Jason Holder was right. If players can be in a bio-bubble for soooo long....let umpires should be doing the same. #AusvInd
Third umpire watching the replay before pressing Not out.🤦♂️ #AUSvIND pic.twitter.com/VUuee69Zfn
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 26, 2020
Just like with sledging, Australians decide where the line is.
— Aditya (@forwardshortleg) December 26, 2020
In a just world, Tim Paine would have been run out for 6.#AUSvIND pic.twitter.com/S3n0f6svoT
Tim paine was clearly out
— Joker जोकर (@saffronjoker) December 26, 2020
What a fraud third umpire
Tim Paine was out. All the umpire had to do was use his common sense to know where the bat would have been in between the two frames. Shoddy stuff.
— Amol Joshi (@amalezishi) December 26, 2020
This tim paine runout was exactly like dhoni runout of 2019 ipl final. If that was out this should have also been out.#AUSvIND #BoxingDayTest #pant
— Hriday Bhutada (@bhutada_hriday) December 26, 2020
तीसरे अंपायर पॉल विल्सन के इस फैसले को लोग सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहें हैं। फैंस ने अंपायर की आलोचना करते हुए उन पर पक्षपात का आरोप लगा दिया। फैंस लिख रहें हैं कि वीडियो में साफ दिखा रहा है कि बल्ला लाइन से पीछे है लेकिन बावजूद इसके अंपायर ने गलत फैसला दिया।