रन-आउट विवाद : अंपायर के फैसले का चौतरफा विरोध, दिग्गजों ने कही तीखी बातें

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच से अपना करियर शुरू कर रहे मोहम्मद सिराज ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को आउट कर टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी करने आए। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 55वें ओवर में रन आउट के विवाद में फंस गए।

PunjabKesari

दरअसल गेंदबाजी कर रहे अश्विन की गेंद को बल्लेबाजी कर रहे कैमरून ग्रीन ने एक रन चुराने की कोशिश की। आपसी ताल-मेल की कमी के कारण पेन रन चुराने के लिए पहले झिझके पर उन्होंने आखिर में रन लेने का फैसला लिया। लेकिन इस दौरान विकेट की पीछे खड़े पंत ने गेंद को पकड़ कर विकेट पर लगा दी और रन आउट की अपील की। यह रन आउट तीसरे अंपायर के पास गया जहां यह काफी नजदीकी मामला दिखाई दे रहा था। 

PunjabKesari

वीडियो की एक फुटेज में यह दिख रहा था कि पेन का बल्ला पंत के गेंद विकेट को लगाने के बाद पीछे दिखाई दे रहा थ। वहीं दूसरे फ्रेम में पेन का बल्ला अंदर दिखाई दे रहा था। तीसरे अंपायर पॉल विल्सन ने इस नजदीकी मामले में बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया और टिम पेन को नॉट आउट करार दिया। लेकिन तीसरे अंपायर के इस फैसले से लोग खुश नहीं दिखे और सोशल मीडिया पर अपना नाराजगी व्यक्त की।  

तीसरे अंपायर पॉल विल्सन के इस फैसले को लोग सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहें हैं। फैंस ने अंपायर की आलोचना करते हुए उन पर पक्षपात का आरोप लगा दिया। फैंस लिख रहें हैं कि वीडियो में साफ दिखा रहा है कि बल्ला लाइन से पीछे है लेकिन बावजूद इसके अंपायर ने गलत फैसला दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News