IPL 2018: रसेल और राणा ने 22 गेंदो में 61 रन बनाकर की तूफानी साझेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: कोलकता के लिए नितीश राणा ने जहां 35 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। वही आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मात्र 12 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया। रसेल और राणा ने 22 गेंदो में 61 रनों की तेज साझेदारी खेली है
अाइपीएल 2018 में आंद्रे रसेल 240 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं 

इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के गौतम गंभीर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता नाईट राइडर्स की टीम की शुरूआत खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण टीम के मात्र 7 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए।

इसके बाद क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा ने पारी को संभाला और 55 रन की एक शानदार साझेदारी की। उथप्पा और लिन के आउट हो जाने के बाद अंत के ओवरों में आंद्रे रसेल और नितीश राणा ने तूफानी बल्लेबाजी की और कोलकता नाईट राइडर्स का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 200 रन तक पहुंचा दिया।


 

Punjab Kesari