रूस ओपनः सौरभ और मंजूनाथ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 05:15 PM (IST)

व्लादिवोस्टोकः आठवीं सीड सौरभ वर्मा और गैर वरीय मिथुन मंजूनाथ ने शुक्रवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पांचवीं सीड शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा।  सौरभ ने तीसरी वरीयता प्राप्त इकारायल के मिशा जिल्बरमैन को 36 मिनट में 21-14, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां अब उनके सामने हमवतन मंजूनाथ की चुनौती होगी। मंजूनाथ ने मलेशिया के सतीशथरन रामचंद्रन को 35 मिनट में 21-18, 21-12 से पराजित किया।

दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल से तय है कि एक भारतीय खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में उतरेगा। इस बीच शुभंकर को दूसरी सीड रूस के व्लादिमीर माल्कोव ने 48 मिनट में 22-20, 21-15 से हरा दिया। महिलाओं में रितुपर्णा दास को अमेरिका की आयरिस वांग ने 31 मिनट में 21-17, 21-13 से हराया जबकि वृषाली गमाडी को मलेशिया की येन मेई हो ने 27 मिनट में 21-9, 21-11 से पराजित किया। 

मिश्रित युगल में दूसरी सीड रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी ने रूसी जोड़ी आंद्रेज लोगिनोव और लिलिया अबीबुलेवा को मात्र 21 मिनट में 21-13, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला मलेशिया की जोड़ी चेन तांग जेई और येन वेई पैक से होगा जिन्होंने एक अन्य भारतीय जोड़ी सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख को 27 मिनट में 21-15, 21-8 से हराया। 

Rahul