रूस ने वाडा के डोपिंग दावों को खारिज करने का ‘प्रमाण’ भेजा

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 04:20 PM (IST)

मास्को: रूस के संघीय जांचकर्ताओं ने आज कहा कि उन्होंने 2014 सोची ओलम्पिक में राज्य प्रायोजित डोपिंग का आरोप लगाने वाले व्हिसिलब्लोअर ग्रिगोरी रोडचेंकोव के दावों को खारिज करने वाला ‘सबूत’ विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी को भेज दिया है। रूसी जांच समिति ने एक बयान में कहा , ‘‘ जांचकर्ताओं ने सोची डोपिंग रोधी प्रयोगशाला में एथलीटों के डोपिंग नमूनों के वितरण संबंधित ऐसे सबूत इकठे किए हैं। जिससे रॉडचेकोव के धोखाधड़ी का पता चलता है। ’’

समिति ने कहा कि उसने वाडा को डोपिंग नमूने के पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज भेजे है जो व्हिसिलब्लॉवर के आरोपों के उलट है। रोडचेंकोव रूस के डोपिंग रोधी एजेंसी के पूर्व प्रमुख रहे है जिन्होंने कई ऐसे सबूत दिए थे जिससे रूसी खिलाडिय़ों को वैश्विक खेलों से निलंबन का सामना करना पड़ा जिसमें फरवरी में हुए प्योगचांग में हुए शीतकालीन ओलंपिंक में रूस के झंडे तले भाग नहीं लेना शामिल था।

Punjab Kesari