रातों रात दुनियाभर में छा गए रूसी खिलाड़ी, राष्ट्रपति ने फोन करके दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 01:35 PM (IST)

मास्कोः रूस की विश्व कप के उदघाटन मैच में सऊदी अरब पर 5-0 से बड़ी जीत से उसके खिलाड़ी रातों रात दुनियाभर में छा गए आैर टीम की क्षमता पर सवाल खड़े करने वालों के भी मुंह बंद हो गये। विश्व कप के मेजबान ने लुजनिकी स्टेडियम में अपने प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और 80 हजार दर्शकों को खुशी मनाने का पूरा मौका दिया। रूसी टीम की यह इस साल पहली जीत है जिसने उसके खिलाडिय़ों को भी नायक बना दिया।      
     

राष्ट्रपति ने मुझे फोन करके बधाई दी
राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से लेकर सीनेटर और स्थानीय नेताओं ने सोवियत संघ के टूटने के बाद रूस की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत के लिये कोच स्टेनिसलाव चेरेचेसोव और टीम को बधाई दी। रूसी कोच ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने मुझे फोन करके बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं वैसा खेल आगे भी जारी रखें।’’     

समाचार पत्रों में भी रूसी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की गयी है। मैच से पहले मीडिया रूस की क्षमता पर संदेह जता रहा था क्योंकि पिछले आठ महीने में टीम ने एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और विश्व कप अभ्यास मैचों में उसने केवल एक गोल दागा था। यही नहीं उसके चार प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं।      

Punjab Kesari