400 किलोग्राम वजन उठाते रूसी पावरलिफ्टर अलेक्जेंडर के घुटने टूटे

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली : रूसी पावरलिफ्टर अलेक्जेंडर सिडीख स्क्वाट 400 किलोग्राम वजन उठाते हुए अपने दोनों घुटने तुड़वा बैठे। उक्त घटना विश्व रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (डब्ल्यूआरपीएफ) द्वारा आयोजित यूरोपीय चैंपियनशिप में लगी। चैंपियनशिप  के दौरान ही सिडीख को 400 किलोग्राम वजन की स्कवैट लगानी थी। लेकिन उनके दोनों घुटने जख्मी हो गए। सिडीख काफी देर दर्द से कराहते रहे।

सिडीख के साथ हादसा होते ही आस-पास के लोग उसकी मदद के लिए पहुंच गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। जटिल लेकिन सफल सर्जरी हुई। लेकिन उन्हें वापसी के लिए समय लगेगा। सिडीख ने कहा- मुख्य बात यह है कि मुझे अभी दो महीने तक बिस्तर पर ही रहना होगा। उसके बाद मुझे सिखाया जाएगा कि कैसे फिर से चलना है।

इसे पुन: भरने में समय लगेगा। मैं अपने क्वाड्रिसेप्स को बचा नहीं पाया था और मेरे घुटने एक साथ वापस आ गए। सिडीख ने इस बात पर विस्तार से नहीं बताया कि क्या वह अपने पावर लिफ्टिंग करियर को फिर से शुरू करने के लिए देख रहे हैं।
 

Jasmeet