रशियन स्लैपिंग चैम्पियनशिप का विनर हुआ एक थप्पड़ में बेहोश, वायरल हो रहा वायरल

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 09:20 PM (IST)

नई दिल्ली : रशियन स्लैपिंग चैम्पियनशिप के पिछले साल के विजेता रहे वासिली कामोत्स्की को इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ा। इस साल चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे वासिली अपने पहले ही मैच में विरोधी प्लेयर का एक थप्पड़ खाकर बेहोश हो गए। गत चैम्पियन को ऐसे ढेर होता देख स्टेडियम में भी खलबली मच गई। चैम्पियनशिप प्रबंधन ने आनन-फानन में कामोत्स्की को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

पहली बार हिस्सा लेने आए प्रतिभागी ने कामोत्स्की को ऐसा थप्पड़ मारा कि वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जोश आने के बाद कामोत्स्की ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उन्हें थप्पड़ नहीं बल्कि मुक्का लगा हो। कामोत्स्की बोले- मैंने जितना विरोधी प्रतिभागी को मारा मुझे उससे 4 गुणा ज्यादा मिला। मैं सिर्फ अपनी 25 फीसदी फोर्स ही लगा पाया।
देखिए घटनाक्रम-

पिछले साल की वीडियो जब कामोत्स्की चैम्पियन बने

महिलाओं की होती है बूटी स्लैपिंग चैम्पियनशिप 

स्लैप चैम्पियनशिप ही नहीं बल्कि दुनिया के एक हिस्से में बूटी स्लैपिंग चैम्पियनशिप भी होती है। यह चैम्पियनशिप केवल महिलाओं के लिए होती है।

एक प्रतिभागी को बारी-बारी तब तक एक दूसरे के नितंब मारना तमाचा मारना होता है जब तक एक प्रतिभागी गिर न जाए।

Jasmeet