रुतुराज गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी, की मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 10:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई के खिलाफ चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई की शुरूआत बेहद ही खराब रही और ऊपरी क्रम पूरी तरह धाराशायी हो गया। पर सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने एक छोर अंत तक संभाले रखा और टीम के स्कोर 156 रन तक ले गए। गायकवाड़ ने मुंबई के खिलाफ शानदार 88 अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

जब चेन्नई के बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजी के एक-एक करके आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा। गायकवाड़ ने पहले जडेजा के साथ 81 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा के आउट होने के बाद गायकवाड़ ने ब्रावो के साथ टीम के स्कोर को गति प्रदान की। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान गायकवाड़ ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह सबसे कम पारियों में अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

6 अर्धशतक लगाने के लिए सबसे कम पारियां

10: शॉन मार्श
12: लेंडल सिमंस
14: रुतुराज गायकवाड़*
14: मैथ्यू हेडन

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा पहली 14 आईपीएल पारियों में सर्वाधिक रन 

534: गौतम गंभीर
492: रोहित शर्मा
488: रुतुराज गायकवाड़
472: देवदत्त पड्डिकल
444: पॉल वल्थाटी
439: श्रेयस अय्यर

Content Writer

Raj chaurasiya