रियु ने जीता कोरिया ओपन, 15 करोड़ की इनामी राशि राहत कोष में दान की

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 10:40 AM (IST)

इंचियोन: विश्व की पूर्व नंबर एक महिला गोल्फर और दो बार की मेजर चैंपियन सो इयोन रियु ने कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीतने के बाद उससे मिली 200,000 डालर यानी 15 करोड़ से अधिक की इनामी राशि कोरोना वायरस राहत कोष में दान कर दी। कोविड-19 महामारी के कारण रियु का यह पिछले चार महीने में पहला टूर्नामेंट था। रियु ने आखिरी दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला। उन्होंने एक अन्य शीर्ष गोल्फर हियो जू किम को एक शाट से पीछे छोड़ा।

रियु का यह 2018 में जापान ओपन के बाद पहला खिताब है। कोरिया महिला पीजीए में यह उनकी 2015 के बाद पहली जीत है। पिछले साल नवंबर में फ्लोरिडा में एलपीजीए टूर का फाइनल जीतकर 15 लाख डालर की इनामी राशि हासिल करने वाली सेई यंग किम अपने अंतिम नौ होल से पहले एक शॉट आगे थी लेकिन तीन बोगी करने के कारण आखिर उन्हें संयुक्त चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। महिला गोल्फ की नंबर एक खिलाड़ी जिन यंक गो छठे स्थान पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News