SA v IND : द.अफ्रीका ने जीता पहला वनडे, भारत को 31 रन से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका और भारत के बाच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान टेम्बा बावुमा (110) और रस्सी वैन डेर डूसन (129) की शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 297 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया और पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बन पाई। 

दूसरी पारी (भारत) 

  • आखिरी के कुछ ओवर्स में शार्दुल ठाकुर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। शार्दुल ने अंतिम ओवर्स में आकर नाबाद 50 रन बनाए।
  • भुवनेश्वर कुमार को तबरेज शम्सी ने 4 रन पर आउट करके अपनी दूसरी सफलता हासिल की और भारतीय टीम को 8वां झटका दिया।
  • भारतीय टीम का 7वां विकेट अश्विन के रूप में गिरा। अश्विन को फेहलुकवायो ने 7 रन पर आउट कर किया। 
  • डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर को लुंगी एनगिडी ने 2 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
  • अय्यर के आउट होने के बाद ही पंत भी पवेलियन की राह चल दिए। पंत को फेहलुकवायो ने 16 रन पर आउट कर भारतीय टीम को 5वां झटका दिया।
  • भारतीय टीम को चौथा झटका लुंगी एनगिडी ने दिया। एनगिडी ने श्रेयस अय्यर को 17 रन पर डिकॉक के हाथों कैच आउट करवाया। 
  • अच्छी लय में दिख रहे विराट कोहली 51 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर बावुमा को कैच थमा बैठे। विराट कोहली ने इस दौरान 3 चौके लगाए।
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया। महाराज ने धवन को 79 रन पर आउट किया। धवन ने अपनी अर्धशतकीया पारी के दौरान 10 चौके लगाए।
  • पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। वापसी कर रहे शिखर धवन ने इस मैच में अर्धशतक लगाया।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर मार्करम की गेंद पर विकेट के पीछे डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए। 

पहली पारी (दक्षिण अफ्रीका) 

  • वहीं वैन डर डुसेन ने 96 गेंदों पर नाबाद 129 रन की पारी खेली। डुसेन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए। 
  • इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा ने डुसेन के साथ 200 रन से अधिक की साझेदारी की। बावुमा 143 गेंदों पर 110 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान बावुमा ने 8 चौके लगाए।
  • एडेन मार्कराम ने वेंकटेश अय्यर के हाथों रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया। वह मात्र 4 रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए। 
  • वनडे में वापसी कर रहे अश्विन ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। डिकॉक 41 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
  • द. अफ्रीका को पहला झटका जानेमन मालन के रूप में लगा। वह 6 रन बनाकर बुमराह की 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत के हाथों कैच आउट हुए। 

पिच रिपोर्ट 

इस स्थल की पिच तटस्थ दिख रही है। इस विकेट पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमा होता जाएगा और स्पिनरों के लिए भी मुश्किल होगी। 

प्लेइंग इलेवन 

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी 

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News