SA v IND, 2nd Test : एल्गर की कप्तानी पारी के बदौलत द. अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता मैच

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 09:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रह है। भारत ने कप्तान केएल राहुल के अर्धशतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 202 रन बनाए। द. अफ्रीका के लिए युवा तेज गेंदबाज मार्को जानेसन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं द. अफ्रीका की पहली पारी में पीटरसन और बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली और स्कोर को 229 तक ले गए। शार्दुल ने भारत के लिए सर्वाधिक 7 विकेट लिए। भारत की दूसरी पारी 266 रन पर ऑलआउट, द. अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य था। द. अफ्रीका ने इस लक्ष्य को कप्तान डीन एल्गर की नाबाद 96 रन की बदौलत हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 

चौथा दिन : 

  • द.अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने 96 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही द. अफ्रीका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
  • एल्गर और डुसेन की साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा। शमी ने डुसेन को 40 रन पर आउट कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। 
  • चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करने आई द. अफ्रीका टीम को एल्गर और डुसेन ने सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने खेल के पहले आधे घंटे में भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया।
  • बारिश के कारण चौथे दिन के खेल में खलल पड़ा। अब मैच दोपहर 3.45 (भारतीय समयनुसार करीब शाम 7.15 बजे) खेला जाएगा। बारिश के कारण 34 ओवर फेंके जाएंगे। इसी के साथ ही अतिरिक्त 30 मिनट तक खेल जारी रखा जाएगा। 

तीसरा दिन

  • कीगन के साथ द. अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन 27वें ओवर में अश्विन ने कीगन को पगबाधा आऊट कर अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया। 
  • 240 रन का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका ने अच्छी शुरूआत की लेकिन 10 वें ओवर में उनके एडन मार्कराम पवेलियन लौट गए। मार्कराम  (31) को शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा आऊट करवाया।
  • एनगिडी ने सिराज को शून्य पर आउट कर भारत की दूसरी पारी 266 रन पर ऑलआउट की। इसी के साथ द. अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य है। हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • भारत का 9वां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा। लुंगी एनगिडी बुमराह को 7 रन पर आउट कर भारतीय टीम को 9वां झटका दिया।
  • बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद शमी को मार्को जेनसन ने शून्य पर आउट कर अपना तीसरा शिकार बनाया। 
  • मार्को जेनसन ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शार्दुल ठाकुर को आउट कर भारतीय टीम को 7वां झटका दिया। शार्दुल ने 24 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली।
  • तेजी से रन बटोर रहे आर.अश्विन को 16 रन पर आउट करके लुंगी एनगिडी ने द.अफ्रीका टीम को दिन की चौथी सफलता दिलाई। भारत ने लंच तक 6 विकेट गंवा लिए हैं और 161 रन की बढ़त बना ली है।
  • रहाणे के बाद रबाडा ने चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया। पुजारा भी अपनी 53 रन की अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए पंत शून्य पर आउट हो गए।
  • भारतीय टीम को तीसरे दिन पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे 58 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।
  • तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आई पुजारा-रहाणे की जोड़ी ने द.अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाने शुरू किए। दोनों ही बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट्स खेले और रन बनाए। इसी दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

दूसरा दिन 

  • भारत ने दूसरे दिन के खेल खत्म होेने तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए और द.अफ्रीका पर 58 रन की बढ़त बना ली है।
  • दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओलिवियर ने भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। मयंक अग्रवाल ओलिवियर की अंदर आती गेंद को छोड़ने की गलती कर बैठे और एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए। मयंक 23 रन बनाकर आउट हुए
  • भारत की ओर से केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग पर आए लेकिन राहुल यहां ऑफ साइड से बाहर आती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। उन्हें स्लिप में मारक्रम ने कैच आऊट किया। राहुल ने 8 रन बनाए।
  • शार्दुल ठाकुर ने फिर से गेंद संभाली और लुंगी नगिड़ी को पहली ही गेंद पर पंत के हाथों आऊट करवा दिया। यह शार्दुल का पारी का 7वां विकेट था।
  • जसप्रीत बुमराह ने गेंद थामी। उन्होंने मार्के जेन्सन को तेजतर्रार यॉर्कर डालकर बोल्ड कर दिया। इसके बाद ठाकुर ने मार्को को भी पवेलियन लौटा दिया। मार्को ने 21 रन बनाए।
  • मोहम्मद शमी की गेंद पर कगिसो रबाडा ने सिराज को आसान सा कैच थमा डाला और बिना कोई रन बनाए शून्य पर विकेट गंवा बैठे। 
  • शार्दुल ने टेम्बा बावुमा को आउट करते हुए अपने पांच विकेट पूरे किए। शार्दुल की गेंद पर टेम्बा बावुमा पंत के हाथों कैच आउट हुए। बावुमा ने 60 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 
  • शार्दुल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाते हुए काइल वेरेन को अपना शिकार बनाया। शार्दुल की गेंद पर वेरेन एलबीडब्ल्यू आउट हुए और 21 रन बनाकर वापस लौटे। 
  • लंच से ठीक पहले शार्दुल ने डुसेन को एक रन पर आउट कर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई। शार्दुल ने पहले सेशन के तीनों विकेट अपने नाम किए।
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कीगन पीटरसन को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। पीटरसन ने 118 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली।
  • शार्दुल ठाकुर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाते हुए कप्तान डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया। शार्दुल की गेंद एल्गर के बल्ले के एज से लगते हुए विकेटों के पीछे की और गई जहां विकेटकीपर पंत ने कैच करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। एल्गर ने 120 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। 

पहला दिन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक द.अफ्रीका की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। वह अब भी भारत के स्कोर से 167 रन पीछे है।

  • बल्लेबाजी के लिए द.अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन पर मार्करम के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्करम को 7 रन पर आउट करके भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। 
  • रबाडा ने मोहम्मद सिराज को एक रन पर आउट कर भारतीय पारी को 202 रन पर सिमेट दिया। द. अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन ने 4, रबाडा और ओलिवियर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
  • तेजी से रन गति बढ़ा रहे अश्विन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्को जनेसन की गेंद पर कैच आउट हो गए और उनका चौथा शिकार। अश्विन ने 50 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली।
  • कागिसो रबाडा ने मोहम्मद शमी को 9 रन पर आउट कर भारतीय टीम को 8वां झटका दिया। 
  • शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने ओलिवियर की गेंद पर कीगन पीटरसन को आसान कैच दे दिया और निराश होते हुए पवेलियन की और चल दिए। 
  • भारत का झटका विकेट उस समय गिरा जब मार्को जानसेन की गेंद पर ऋषभ पंत ने बल्ला घुमाया और एज से गेंद लगते हुए वेरेन बोल्ड ने शानदार कैच पकड़ लिया। पंत ने 43 गेंदों पर 17 रन बनाए। 
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान केएल राहुल अर्धशतक बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। केएल राहुल ने 133 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए। राहुल मार्को जेनसन के दूसरे शिकार बने। 
  • लंच के बाद भारतीय टीम को कागिसो रबाडा ने झटका दिया। कागिसो रबाडा ने हनुमा विहारी को 20 रन पर आउट करके द.अफ्रीका टीम को चौथी सफलता दिलाई। 
  • पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए अजिंक्य रहाणे पहली ही गेंद पर गली में कैच थमा बैठे और शून्य पर आउट हो गए। पुजारा और रहाणे के इस खराब प्रदर्शन से एक बार फिर दोनों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा पर द. अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने बाउंसर्स लगाकर परेशान किया। इसका फायदा भी द. अफ्रीका टीम को मिला और भारतीय टीम की रन गति कम हुई। गेंदबाजी के लिए आए ओलिवर ने पुजारा 3 रन पर आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया।
  • पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। अच्छे लय में दिख रहे मयंक द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को कवर ड्राइव लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। मयंक 26 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

पिच रिपोर्ट 

टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में विकेट तेज गेंदबाजों की सहायता करेगा और बाद में विकेट पूरी तरह से सपाट हो जाएगा जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। 

प्लेइंग इलेवन 

दक्षिण अफ्रका : डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी

भारत : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News