इस अजब रिकॉर्ड के साथ रिटायर होंगे द. अफ्रीकी गेंदबाज वीरोन फिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वीरोन फिलैंडर मौजूदा इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। फिलैंडर ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी कि सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। फिलैंडर रिटायर होते-होते टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर जाएंगे। यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा टॉप-3 बल्लेबाजों को आऊट करने का। अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि फिलैंडर ने अपने करियर के दौरान 222 में से 55 विकेट टॉप-3 बल्लेबाजों की निकाली हैं। यानी ओपनिंग क्रम में फिलैंडर हमेशा सफल रहे हैं। देखें आंकड़े

प्लेयर    1-3 आऊट  विकेट  प्रतिशत
वीरोन फिलैंडर 55 222 24.8
हीथ स्ट्रीक 47 216 21.8
ग्लेन मैकग्रा 122 563 21.7
रेलिंडवैल 49 228 21.5
जहीर खान 66 311 21.2

फिलैंडर के नाम पर टेस्ट क्रिकेट के डैब्यू मैच में ही पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है। फिलैंडर ने महज 7 टेस्ट में 50 विकेट पूरे कर लिए थे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के महज दूसरे गेंदबाज हैं।

फिलेंडर का करियर
टेस्ट : 63 मैच, 222 विकेट
वनडे : 30 मैच, 41 विकेट
टी-20 : 7 मैच, 4 विकेट
फस्र्ट क्लास : 167 मैच, 578 विकेट
लिस्ट ए : 129 मैच, 129 विकेट
ट्वंटी-20 : 123 मैच, 92 विकेट
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News