SA vs ENG 1st ODI : जानें पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट और संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्ली : टेस्ट सीरीज में 1-3 से हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम अब इंगलैंड को वनडे फॉर्मेट में चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगी। टेस्ट की बजाय दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम ज्यादा ताकतवर है लेकिन उनका सामना भी इंगलैंड जैसे टीम से होना है जोकि 2019 का क्रिकेट विश्व कप जीत चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के लिए जहां डीकॉक कप्तानी करेंगे तो वहंी, इंगलैंड टीम की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन के हाथ है। आइए मंगलवार को होने वाले इस मैच के कुछेक फैक्ट्स जानते हैं-

ऐसी रहेगी पिच
न्यूलैंडस की पिच काफी ठोस रहती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 286 रन रहा है। अगर इंगलैंड पहले बल्लेबाजी करने में सफल रहा तो वह बड़ा स्कोर बना सकता है।

ऐसा रहेगा मौसम
न्यूलैंडस में मौसम साफ रहेगा। हालांकि हल्के बादल जरूर होंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 26 से 17 डिग्री के बीच होगा। हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। जबकि नमी 77 फीसदी रहेगी।

यह रिकॉर्ड बनेंगे


-रासी डुसैन 14 पारियों में 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
-क्रिस वोक्स और आदलि राशिद 99 मैच खेल चुके हैं। वह 100वां मैच खेल सकते हैं।
-न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत है। यहां खेले गए 36 मुकाबलों में से 30 में वह जीत चुकी है।

किसने क्या कहा- 
इस श्रृंखला में हम सिर्फ जीतना चाहते हैं। हमारे पास बहुत सारे अवसर देने के लिए बहुत समय है लेकिन फिलहाल अभी हमें टीम के रूप में श्रृंखला जीतना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। -क्विंटन डीकॉक, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

मुझे लगता है कि हम अपने स्क्वाड में गहराई तक ताकत बनाने के लिए एकदिवसीय मैच का उपयोग करते हैं। यह श्रृंखला प्रारंभिक से ही युवा क्रिकेटरों को अवसर देगी। -इयोन मॉर्गन, इंगलैंड कप्तान

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका (संभावित) :
क्विंटन डी-कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक, टेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, बेयूरन हेंड्रिक, लुथो सिपामला, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

इंग्लैंड (संभावित) जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर) जो रूट, इयोन मॉर्गन, जो डेनली / टॉम बैंटन, मोइन अली, सैम क्यूरन, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।

Jasmeet