SA vs ENG : इयोन मोर्गन के दम पर इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका से जीती टी-20 सीरीज

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड ने आखिरकार दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पर्ल के बोलोंड पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड टीम ने भले ही धीमी शुरुआत की लेकिन मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन ने सधी हुई पारियां खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

SA vs ENG 2nd T 20, SA vs ENG, दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड, Possible playing 11, South Africa vs England 2nd T20I, England tour of South Africa 2020

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से बावुमा और डिकॉक ओपनिंग पर उतरे थे। बावुमा महज 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद हैंडरिक्स ने 16 रन बनाए। डुप्लेसिस जिनसे दक्षिण अफ्रीका को काफी उम्मीदें थीं। वह महज 11 रन ही बना पाए। हालांकि इस दौरान डिकॉक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन जैसे ही वह बढ़े स्कोर की ओर जा रहे थे क्रिस जॉर्डन ने उन्हें टॉम कुरैन के हाथों कैच आऊट करवा दिया। डिकॉक ने 30 रन बनाए।

SA vs ENG 2nd T 20, SA vs ENG, दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड, Possible playing 11, South Africa vs England 2nd T20I, England tour of South Africa 2020

मध्यक्रम में वेन  दर दुसें ने 29 गेंदों में 25 तो जॉर्ज लिंडे ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर स्कोर 146 तक पहुंचा दिया। इंगलैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 18 रन देकर 1 तो आदिल राशिद ने 23 रन पर दो विकेट लिए। टाम कुरैन और क्रिस जॉर्डन भी 1-1  विकेट निकालने में सफल रहे।

SA vs ENG 2nd T 20, SA vs ENG, दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड, Possible playing 11, South Africa vs England 2nd T20I, England tour of South Africa 2020

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलैंड  ने जेसन रॉय और जोस बटलर की बदौलत तेज शुुरुआत की  लेकिन चौथे ही ओवर में जेसन रॉयल लुंगी नगिडी का शिकार हो गए। जेसन ने 13 रन तो जोस बटलर ने 22 रन बनाए। बटलर को शम्सी ने बोल्ड किया।

SA vs ENG 2nd T 20, SA vs ENG, दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड, Possible playing 11, South Africa vs England 2nd T20I, England tour of South Africa 2020

इंगलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए 40 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के महज 3 रन पर आऊट होने के बाद बेन स्टोक्स पर कप्तान इयोन मोर्गन के साथ साझेदारियां कीं।

SA vs ENG 2nd T 20, SA vs ENG, दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड, Possible playing 11, South Africa vs England 2nd T20I, England tour of South Africa 2020

बेन स्टोक्स ने 13 गेंदों में 16 तो इयोन मोर्गन ने 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए और  अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शम्सी ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। लुंगी को दो विकेट तो मिले लेकिन इसके लिए उन्होंने 51 रन लुटा दिए। रबाडा ने 25 रन पर एक विकेट लिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News