SA vs IND : टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट गंवाया, कोहली के 76 रन नहीं आए काम

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 08:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 32 रनों से गंवा दिया। भारत के पहली पारी में 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाए थे। 163 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 131 रन ही बना पाई। टीम इंडिया के लिए अकेले विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 76 रन बनाए लेकिन यह टीम के काम न आ सके। सेंचुरियन टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अब सपना ही रह गया है। सीरीज का अगला मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होना है। भारतीय टीम के पास केपटाऊन के मैदान पर यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका होगा।

 


भारत : पहली पारी (245 रन)
टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही थी। रोहित 5, शुभमन 2, जायसवाल 17 रन ही बना पाए। कोहली ने 38, श्रेयस ने 31 रन बनाकर केएल राहुल का साथ दिया। राहुल ने 137 गेंदों पर 101 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 245 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा 59 रन देकर 5 तो बर्गर 50 रन देकर 3 विकेट निकालने में सफल रहे।


दक्षिण अफ्रीका : पहली पारी (408 रन)
अफ्रीका ने भले ही मार्कराम 5 और कीगन पीटरसन 2 के विकेट जल्द गंवा दिए लेकिन डीन एल्गर ने बैडिंघम के साथ मिलकर स्कोर 200 पार पहुंचाया। एल्गर ने 287 गेंदों पर 185 रन बनाए और टीम को 400 रन पार करवाया। मार्को यान्सेन भी 147 गेंदों पर 84 रन बनाने में सफल रहे। भारत के लिए बुमराह 69 रन देकर 4, सिराज 91 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। 


भारत : दूसरी पारी (131 रन)
जायसवाल 5, रोहित 0, श्रेयस 6 तो केएल राहुल 4 रन बनाकर आऊट हो गए। टीम इंडिया के लिए केवल शुभमन गिल 26 और विराट कोहली (76) ने कुछ रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज दूसरी पारी में इतने प्रभावी रहे कि भारत के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और टीम 131 रन पर ऑलआऊट हो गई। इस तरह टीम इंडिया को पारी और 32 रन से हार झेलनी पड़ी। रबाडा ने 32 रन देकर 2, बर्गर ने 33 रन देकर 4 तो यान्सन ने 36 रन देकर 3 विकेट लीं। 


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा 

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर

Content Writer

Jasmeet