SA vs IND, 2nd ODI : सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 01:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने केएल राहुल के नेतृत्व में पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी ऐसे में जिस दूसरा मैच अपने नाम करते हुए श्रृंखला में अजय बढ़त बनाने उतरेगी। वहीं पहले वनडे में बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन करने वाली द. अफ्रीका सुधार करना चाहेगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 92
भारत - 39 जीत
दक्षिण अफ्रीका - 50 जीत
नोरिजल्ट - 3 

पिच रिपोर्ट 

सेंट जॉर्ज पार्क से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। अपेक्षित स्कोर 250-260 रन के आसपास है। हालांकि 1992 में, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एलन डोनाल्ड ने उस पिच पर 139 रन देकर 12 विकेट लिए थे जिसे तेज गेंदबाजों के लिए बुरा सपना माना जाता था। इसकी बदौलत प्रोटियाज ने 9 विकेट से जीत हासिल की। 

मौसम 

गकेबरहा में सुबह बादल छाए रहेंगे और बाद में दिन में साफ हो जाएंगे। बारिश की संभावना कम (2-9%) है। नमी 92% पर अत्यधिक उच्च होगी। मैच के दौरान तापमान 19-23 डिग्री रहेगा। 

संभावित प्लेइंग 11

भारत : रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार 

दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News