SA vs IND : मैच से पहले बोले द. अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर- भारत पर हमारा पलड़ा भारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 03:41 PM (IST)

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि भारत ने हाल में विदेशों में सफलताएं हासिल की हैं लेकिन उसके कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि रविवार से यहां शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में घरेलू मैदानों पर खेलने के कारण उनकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। भारत ने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जहां उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी। यही नहीं भारत ने तब इंग्लैंड में चार मैच में 2-1 से बढ़त बना रखी थी जब पांचवां टेस्ट कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। 

एल्गर ने सेंचुरियन टेस्ट से पहले कहा कि यह काफी हद तक बराबरी का मुकाबला है। हम घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे हमारा पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। उनकी टीम दुनिया में नंबर एक है। हम इसे इस तरह से नहीं देख सकते। एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में मेरा आकलन है कि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने हाल में जो कुछ किया आप उसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते हैं। इसलिए मैं यहां यह कहने के लिए नहीं आया हूं कि उनकी टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि रैंकिंग प्रणाली भी मायने रखती है।

एल्गर ने कहा लेकिन इस तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता कि हम अपने घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे श्रृंखला में उतरने से पहले हम बेहतर स्थिति में हैं। भारत की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और एल्गर ने भी माना कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचों का फायदा उठा सकते हैं। इस समय उनका मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है। हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उनके पास काफी अनुभवी गेंदबाज हैं जिनका साथ देने के लिए भी अच्छे गेंदबाज हैं। 

एल्गर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मैच होने के कारण मुझे पूरा यकीन है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाएगा। यह जानते हुए कि हमारे पास भी तेज गेंदबाज हैं और हमें थोड़ी गति और उछाल मिलेगी तथा विकेट से उन्हें थोड़ा मदद मिल सकती है। भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है और विराट कोहली की टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। हम इससे (भारत की आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता) अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने विदेशों में अपने रिकार्ड में काफी सुधार किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News