SA vs NED : टेम्बा बावुमा ने बताया कहां था मैच का Turning Point, जहां से निकला हाथ से मैच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 11:41 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 में खिताब की दावेदार बनकर उतरी दक्षिण अफ्रीका को धर्मशाला के मैदान पर नामोशी का शिकार होना पड़ा। नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हार झेलनी पड़ी। अफ्रीका विश्व कप के पहले 2 मुकाबलों में इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया को 100 से ज्यादा रनों से हरा चुकी हैं लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ वह पूरी तरह से लय भटक गए। बारिश प्रभावित मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 245 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन पर ऑल आऊट हो गई।  हार से अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी निराश दिखे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर बात भी की।

 


बावुमा ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने उन्हें 6 विकेट पर 112 रन पर रोक दिया था। हमें उन्हें 200 से आगे नहीं जाने देना चाहिए था। हमने गेंद वहीं गिरा दी। फिर भी हम लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे। लेकिन वे हमारे बल्लेबाजी विभाग में कुछ कमियां निकालने में सफल रहे। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लिनिकल थे। हम अतिरिक्त चीजों को नियंत्रित कर सकते थे। इसके अलावा फील्डिंग स्तरीय नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा स्तर अच्छा था। हमें लड़कों के साथ कुछ बातचीत करने की जरूरत है। आपको भावनाओं को अंदर आने देना होगा। इससे दुख होगा। हमारा अभियान किसी भी हद तक समाप्त नहीं होगा। यह उनका उचित प्रदर्शन था। उन्होंने हमें पूरे समय दबाव में रखा। उन्हें शुभकामनाएं।

 


मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स की शुरूआत खराब रही। ओपनर विक्रमजीत सिंह 1, मैक्स 17 तो कोलिन एकरामान 13 तो बास डी लीडे 2 रन बनाकर आऊट हो गए। 27वें ओवर तक जाते ही साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 19 और तेजा 20 रन बनाकर आऊट हो गए थे। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने मोर्चा संभाला और 59 गेंदों पर 78 रन बनाकर टीम को 245 रन तक पहुंचा दिया। लोगन ने 10, वेन डर मार्वे 19 गेंदों पर 29 तो आर्यन दत्त 9 गेंदों पर 23 रन बनाने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 207 रन पर ऑलआऊट हो गई। डेविड मिलर ने 43 तो केशव महाराज ने 40 रन बनाए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नीदरलैंड्स :
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News