SA vs PAK : केपटाऊन में रेयान रिकेलटन और बावुमा के बड़े शतक, दक्षिण अफ्रीका 316-4

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 10:18 PM (IST)

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका ने रेयान रिकेलटन (नाबाद 176 रन) और कप्तान तेम्बा बावुमा (106 रन) के शतकों की मदद से शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 316 रन बना लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक रिकेलटन 232 गेंद में 21 चौके और एक छक्के से 176 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे छोर पर डेविड बेडिंगघम 4 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम (17 रन) के रूप में 61 रन के स्कोर पर गंवाया।

 

कुछ ही देर में वियान मुल्डर (05) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद रिकेलटन और बावुमा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 235 रन की भागीदारी निभाकर अपने शतक पूरे किए और टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। हालांकि दिन का खेल समाप्त होने से पहले बावुमा (179 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) सलमान आगा (55 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर आउट हो गए। आगा के अलावा पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास और खुर्रम शहजाद ने एक-एक विकेट झटका।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका
पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News