SA vs PAK : 211 पर ऑलआऊट हुआ पाकिस्तान, द. अफ्रीका 82/3, मार्कराम क्रीज पर डटे
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 09:33 PM (IST)
सेंचुरियन : डेन पैटरसन और कोर्बिन बॉश की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां पाकिस्तान को 211 रन पर आउट कर दिया। पैटरसन ने 61 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मार्को यानसन को भी एक विकेट मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी 57.3 ओवर में समेट दी। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एडेन मार्कराम 47 रन बनाकर नाबाद हैं।
पाकिस्तान : 211-10 (57.3 ओवर)
पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज अमीर जमाल (28) का था। मोहम्मद रिजवान में भी 27 रन का योगदान दिया। बॉश ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (17) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। वह बर्ट वोग्लर, डेन पीट, हार्डू विलजोएन और शेपो मोरेकी के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 5वें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसके शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पाकिस्तान का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 56 रन था। इसके बाद कामरान और रिजवान ने 5वें विकेट के लिए 81 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी।
⚪🟢Day 1 | Stumps
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 26, 2024
What a day of cricketing action! ☄️🏏
🇵🇰 Pakistan: 211/10 (1st Innings)
🇿🇦 South Africa: 82/3 after 22 overs at stumps.
A solid start for the Proteas.
Looking forward to more action tomorrow! 💪#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/v7DfIwOF7Y
दक्षिण अफ्रीका : 82/3 (22 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत भी कमजोर रही। टोनी मात्र 2 रन बनाकर खुर्रम शहजाद की गेंद पर बोल्ड हो गए। 7वें ओवर में खुर्रम ने रियान रिकल्टन को भी 8 रन पर आऊट कर दिया। ट्रिस्टन 9 रन बनाकर मोहम्मद अब्बास का शिकार हो गए। ऐसे समय में एडेन मार्कराम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। दिन का खेल समाप्त होने तक मार्कराम 47 तो टेम्बा बावुमा 4 रन बनाकर नाबाद हैं। साऊथ अफ्रीका अभी भी 129 रन पीछे है।
टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंचेगा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी शीर्ष पर काबिज है। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के एक मैच जीतने पर अगले साल जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर देगा। पाकिस्तान इस तालिका में 7वें स्थान पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन
पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास