SA vs SL : श्रीलंका हार के किनारे पर, जीत के लिए चाहिए 413 रन

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 11:10 PM (IST)

डरबन : ट्रिस्टन स्टब्स (122) और कप्तान टेम्बा बावुमा (113) रन की शतकीय पारियों के बाद कगिसो रबाड़ा और माकर यानसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को श्रीलंका के दूसरी पारी में 103 रन पर 5 विकेट झटकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है। इससे पहले आज दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित कर श्रीलंका को जीत के लिए 516 रनों का लक्ष्य दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (122) और कप्तान टेम्बा बावुमा (113) ने अपने-अपने शतक पूरे किए और टीम को बड़े लक्ष्य की ओर ले गए। दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका को पहली पारी में उसके न्यूनतम स्कोर 42 रन पर ऑलआउट कर 149 रनों बढ़त ली थी।

श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और विश्वा फर्नांडो ने दो-दो विकेट लिये। असिता फ़र्नांडो ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद 516 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के शीर्ष बल्लेबाज कगिसो रबाड़ा और माकर यानसन की गेंदबाजी के आगे पस्त दिखे। पथुम निसंका (23), दिमुत करुणारत्ने (4), एंजलो मैथ्यूज (25), कामिंडु मेंडिस (10) और प्रभात जयसूर्या (एक) रन बनाकर आउट हुए।

दिन का खेल समाप्त होने के समय श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिये थे और दिनेश चांदीमल (नाबाद 29) और कप्तान धनंजय डिसिल्वा (नाबाद शून्य) क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा और माकर यानसन को दो-दो विकेट मिले। गेराल्ड कोएत्जी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News