SA vs SL 1st Test, फैंटेसी टिप्स- इन 8 प्लेयरों पर रहेंगी नजरें

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली : साऊथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें सेंचुरियन के मैदान पर 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलेगी। कोविड-19 के दौर में दक्षिण अफ्रीका के जब कई अंतरराष्ट्रीय  मैच रद्द हो चुके हैं ऐसे में बोर्ड इस सीरीज के सफल आयोजन की कामना करेगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में-

आमने सामने
कुल मुकाबले : 29 
दक्षिण अफ्रीका : 14
श्रीलंका : 9
टाई : 0
ड्रा : 6

इन खिलाडिय़ों पर रहेंगी नजरें


क्विटंम डिकॉक : मैच 10, रन 905, औसत 45.25, स्ट्राइक रेट 70.65
डीन एल्गर : मैच 10, रन 529, औसत 27.84, स्ट्राइक रेट 49.95
दिमुथ कारुणारत्ने : मैच 8, रन 536, औसत 38.29, स्ट्राइक रेट 46.25
कुसल मेंडिस : मैच 8, रन 468, औसत 39.00, स्ट्राइक रेट 50.21

एनरिक नोत्र्जे : मैच 6, विकेट 19, इकोनमी 3.82, स्ट्राइक रेट 55.11
केशव महाराज : मैच 8, विकेट 20, इकोनमी 3.65, स्ट्राइक रेट 92.00
लसिथ एम्बुलेंसिया : मैच 7, विकेट 30, इकोनमी 3.53, स्ट्राइक रेट 67.70
केशव महाराज : मैच 6, विकेट 19, इकोनमी 2.10, स्ट्राइक रेट 60.58

सेंचुरियन मैदान का इतिहास : 25 टेस्ट
पहले बल्लेबाजी करते जीते : 11
पहले गेंदबाजी करते जीते : 10
पहली पारी का औसत स्कोर : 326
चौथी पारी का औसत स्कोर 161
सर्वोच्च स्कोर 620 दक्षिण अफ्रीका बनाम इंडिया
न्यूनतम स्कोर 101 इंगलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

कैसा रहेगी पिच
सेंचुरियन की पिच हमेशा गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। पहले दिन से ही पिच में उछाल होगा। गेंदाजों को स्विंग मिलेगी। हवाएं चलने से बल्लेबाजों को परेशानी होगी।

कैसा रहेगा मौसम 
सेंचुरियन के मैदान पर बारिश की भी संभावना है। हवाएं चलेंगी। हलके बादल भी रहेंगे। 

दोनों टीमों की संभावित एकादश-


दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डू प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, ड्वाइन प्रीटोरियस, एनरिक नार्जे, केशव महाराज, ग्लेंटन स्टुअरमैन, लुंगी नगिडी।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिनोद भानुका, दिनेश चंडीमल, धनंजय डिसिल्वा, दिलरुवान परेरा, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

दोनों टीमें के खिलाड़ी जूझ रहे हैं चोटों से
बेयर्न हेंड्रिक और कगिसो रबाडा की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण पर फर्क पड़ेगा। लुंगी एनगिडी और ग्लेंटन स्टुअरमैन भी मामूली चोटों से जूझ रहे हैं। वहीं, श्रीलंका के लिए चिंता की बात एंजेलो मैथ्यूज है जोकि हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दौरे से बाहर हैं। इसके अलावा ओशादो फर्नांडो टखने की समस्या के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। सुरंगा लकमल को बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान हुई हैमस्ट्रिंग का खतरा पैदा हुआ था।

Jasmeet