SA20 : बहरूपिया बन क्रिकेट मैच देखने पहुंचे एबी डिविलियर्स, ऐसे की मस्ती
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:08 PM (IST)
खेल डैस्क : साऊथ अफ्रीका की मशहूर टी20 लीग SA20 देखने के लिए स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपना हुलिया बदलकर क्रिकेट मुकाबले देखने पहुंचे। उन्होंने नकली दाड़ी और मूंछ लगा रही थी जिससे उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा था। उन्होंने पत्नी संग सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैंने वहां जाने का अपना अनुभव साझा किया। @SA20_लीग में भेष बदलकर, एक प्रशंसक के रूप में, इस सप्ताह के #360शो में। मैं कुछ क्रिकेट कोचिंग सत्र के लिए नेट्स में वापस चला गया।
I shared my experience of going to the @SA20_League, in disguise, as a fan, in this week’s #360Show.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 23, 2025
I also stepped back into the nets for a bit of cricket coaching session.
Watch all that in this week’s episode: https://t.co/1r89foPVxC pic.twitter.com/RVVQfRuEcY
बीते दिनों एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट मैदान में वापसी की भी बात कही थी। उन्होंने एक पॉडकास्ट पर फिर से क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। हालांकि, वो कब मैदान पर वापस लौटेंगे, इसकी पुष्टि नहीं की। डिविलियर्स ने कहा कि ‘मैं जल्द ही क्रिकेट खेल सकता हूं। हालांकि, अभी कुछ भी तय नहीं है।’ इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि अब वो इंटरनेशनल या कोई प्रोफशनल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। यानि वो साउथ अफ्रीका के लिए या आईपीएल में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आरसीबी या साउथ अफ्रीका टूर या किसी सीरियस खेल की बात नहीं कर रहा हूं। मैं किसी ऐसे जगह खेलना चाहता हूं, जहां एन्जॉय कर सकूं।
डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट मैच में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 228 वनडे मुकाबले में वो 53.50 की औसत से 9577 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक हैं। 78 टी20 इंटरनेशनल में वह 26.12 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बना चुके हैं। डिविलियर्स ने आईपीएल के 184 मुकाबलों में 39.71 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए। डिविलियर्स ने आईपीएल में शुरू के 3 सीजन में दिल्ली की टीम के लिए खेला था, उसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में गए और अंत तक उसी के साथ जुड़े रहे।