लॉकडाउन में सचिन ने फैंस को दिया फिट रहने का खास मंत्र, शेयर किया रोप स्कीपिंग Video

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लॉकडाउन के कारण घर के बाहर अभ्यास नहीं कर पा रहे प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर रस्सी कूदने (रोप स्कीपिंग) का वीडियो साझा कर फिट रहने का मंत्र दिया है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे फैंस भरपूर पसंद भी कर रहे है। 

View this post on Instagram

This #Lockdown has been tough for everyone but we shall not give up.‬ ‪Let’s #KeepMoving and keep ourselves fit and healthy.‬ ‪How are you guys at Team @idbifederallifeofficial keeping yourselves fit?

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

दरअसल, तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को साझा किए गए इस वीडियो के साथ कहा कि देश में लॉकडाउन लागू हुए दो महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन लोंगों को हार माने बगैर आगे बढ़ना चाहिए।  रस्सी कूदने का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘यह लॉडडाउन हर किसी के लिए कठिन है लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।  आइए खुद को फिट और स्वस्थ रखें।' 


आपको बता दें कि इस वीडियो में वह पैर में वजन बांधे दिख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी काफी तेजी से रस्सी कूदते नजर आ रहे हैं। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘इस बार मैं अलग तरह से रस्सी कूद रहा हूं, टखने में वजन के साथ।' 

neel