दलाई लामा से मिले सचिन, बोले- खुशियां बांटने के बारे में बात की

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 03:18 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। सचिन ने मुलाकात के बाद कहा कि वह सदा से दलाईलामा से मिलना चाहते थे। उन्होंने उनसे खुशियां बांटने के बारे में बात कीं। सचिन इन दिनों हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। इसी दौरान उन्होंने दलाईलामा से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। अपनी मुलाकात दौरान वह काफी खुश नजर आए। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि किन मुद्दों पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही उनसे (दलाई लामा) मिलना चाहता था। कुछ विशेष नहीं, उनसे मैंने लोगों में खुशियां बांटने के बारे में बातचीत की। इस मौके पर सचिन के साथ उनके सास-ससुर और पंजाब के पूर्व क्रिकेटर विक्रम राठौर भी मौजूद थे।

सचिन बीते दिन ही पत्नी अंजलि के साथ कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां उनका स्थानीय परंपराओं के अनुसार शानदार स्वागत हुआ था। दरअसल सचिन के नाम पर कांगड़ा में सचिन तेंदुलकर क्रिकेट संग्राहलय खोला गया है जिसका उद्घाटन करने के लिए वह यहां पहुंचे थे। सचिन ने इसके अलावा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एनसीए के अंडर-19 कोचिंग कैंप का दौरा भी किया। यहां पर उन्होंने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर और अन्य खिलाडिय़ों का प्रैक्टिस करते देखा और उन्हें जरूरी टिप्स दिए।

Punjab Kesari