सचिन ने खोला राज, बताया 24 साल के करियर में क्यों नहीं किया तम्बाकू- शराब का ऐड

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 10:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कई मैचों में भारत को जीत दिलाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने क्यों किसी शराब या तंबाकू उत्पाद का कोई ऐड या प्रमोशन नहीं किया। 

PunjabKesari
दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान सचिन ने कहा, 'मेरे पिताजी ने बहुत साल पहले ही मुझसे कहा था कि देखो अब तुम एक रोल मॉडल बनने की राह पर हो। लोग तुम्हें फॉलो करना चाहेंगे। इसलिए कभी ऐसा कुछ नहीं करना जिससे समाज में कोई गलत संदेश जाए।' भारत रत्न से सम्मानित 47 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, 'कई ब्रांड्स ने यहां तक कहा था कि एक-दो साल न सही एक-दो सीरीज के लिए ही करार कर लीजिए। लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया और पिता के साथ किए वादे को बरकरार रखा।

PunjabKesari
आपको बता दें कि सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.08 की औसत से 15921 रन बनाए, जिसमें 51 शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.08 की औसत और 49 शतकीय पारियों की मदद से 18426 रन बनाए। सचिन ने 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 रन बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News