रेटिंग मामले पर सचिन बोले- टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना है तो पर्थ जैसी पिचों की जरूरत

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 08:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाले पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी थी। शुक्रवार को मिचेल जॉनसन और आकाश चोपड़ा के बीच हुई ट्विटर वार के वबाद अब सचिन तेंदुलकर ने भी पिच को लेकर ट्विटर पर अपने विचार रखे हैं।

सचिन का मानना है कि पिच को एवरेज करार दिया जाना गलत था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा 'पिच क्रिकेट में बेहद अहम रोल निभाते हैं, खास तौर पर टेस्ट मैच में। अगर हमें टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना है जो हमें पर्थ जैसी पिचों की जरूरत है जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों की असल परीक्षा होती है। पर्थ की पिच किसी भी तरह एवरेज नहीं थी।'

मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की नई स्टेडियम की पिच को ‘औसत' रेटिंग दी, जो कि टेस्ट मैदान के लिए सबसे कम अंक के साथ के उत्तीर्ण करना है। इस मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 146 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। मिचेल जॉनसन को मदुगले के द्वारा दी गई रेटिंग पसंद नहीं आई। वह ट्विटर पर गए और लिखा कि पर्थ की पिच ने बैट और गेंद को बराबरी का मौका दिया, यह उन फ्लैट ट्रैक से बेहतर थी जो बल्लेबाजों के लिए मददगार होती हैं। उन्होंने आगे लिखा कि बाउंस को लेकर चिंता नहीं जाहिर की जानी चाहिए। क्योंकि जब पिच पर थोड़ा खेल हो जाता है तो ये अपने आप होने लगता है।'

neel