अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, कुछ दिनों पहले हुआ था कोरोना वायरस

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 12:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने कुछ दिन पहले खिताब जीता था। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के चार पूर्व खिलाड़ी कोरोना वायरस के संक्रमण में आ गए जिसमें महान किक्रेटर सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल था। सचिन कुछ दिनों के घर में क्वारंटाइन थे और अब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है। 

सचिन ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है। ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें। इसी के साथ ही विश्व कप जीतने के 10 साल की वर्षगांठ पर सचिन ने कहा, हमारे विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई। 

गौर हो कि 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर सचिन ने इस फॉर्मेट में 15921 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 463 मैच खेलकर उन्होंने 18426 रन बनाए। तेंदुलकर के नाम कुल 100 शतक हैं जिनमें से वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News