विराट कोहली के 42वां वनडे शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर का आया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:09 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे वन-डे में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 59 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। वही विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट की अपनी 229 वीं पारी में 42वां शतक लगाया। ऐसे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी अपने 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटने का इंतजार है। सचिन तेंदुलकर ने विराट के 42वें वनडे शतक के बाद कहा विराट ने शतकों का रिकार्ड तोड़ा मैं उनके पास जाकर शैंपेन शेयर करूंगा। 

विराट कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे 

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान सचिन ने कहा, 'अगर विराट कोहली ने मेरे 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो मैं उनके पास जाकर शैंपेन शेयर करूंगा।' आपको बता दें कि कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी बन गए। विराट ने विंडीज के खिलाफ सिर्फ 34 पारियों में ये कमाल किया। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से 37 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। 

neel