Birthday Quiz सचिन तेंदुलकर : आप Master के करियर के बारे में कितना जानते हैं?

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 10:12 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट जगत के बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 48 साल के हो गए हैं। भारत रत्न सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं जिसमें 100 शतक भी शामिल हैं। उनके समर्थक पूरी दुनिया मौजूद हैं। अगर आप भी उनके प्रशंसक है तो आइए सचिन के करियर के कुछ आंकड़े दोहरा लेते हैं। हिस्सा  लेते हैं सचिन के बर्थडे पर स्पेशल क्विज में-

सही जवाब ढूंढें-

1. सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट डेब्यू?
5 अक्टूबर 1988
10 नवंबर 1988
12 अक्टूबर 1989
15 नवंबर 1989

2. सचिन तेंदुलकर ने लगातार कितने वनडे खेले?
180
183
185
188

3. सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि की शादी की तारीख?
22 मई 1994
23 मई 1995
24 मई 1995
25 मई 1994

4. सचिन तेंदुलकर द्वारा खेले गए वनडे मैचों की कुल संख्या?
643
346
634
463

5. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने कितने विकेट लिए हैं?
123
321
154
451

6. सचिन तेंदुलकर के कोच?
रमाकांत आचरेकर
राहुल सिन्हा
दिलीप सरदेसाई
इनमें से कोई भी नहीं

7. सचिन ने अपने पहले वनडे मैच में कितने रन बनाए?
0
1
2
3

8. सचिन तेंदुलकर के भाई का नाम?
साजिथ तेंदुलकर
साजिन तेंदुलकर
अमित तेंदुलकर
अजीत तेंदुलकर


9. सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चे हैं?
1
2
3
4

 

10. सचिन ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किस उम्र में किया था?
12
13
14
15

 

------------

 

 


यह है सही जवाब
1. 15 नवंबर 1989
2. 185
3. 24 मई 1995
4. 463
5. 154
6. रमाकांत आचरेकर
7. 0
8. अजीत तेंदुलकर
9. 15
10. 2

-------------
 

Content Writer

Jasmeet