सचिन तेंदुलकर ने दिए वनडे क्रिकेट में बदलाव के सुझाव, बताया ये नया प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 09:54 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कम उम्र में ही क्रिकेट में डेब्यू करके इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन क्या आपको पता है टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई है। वही सचिन का मानना है कि वनडे मैच 50- 50 ओवर की बजाय 25-25 ओवर की चार पारियों होना चाहिए। 

सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट को लेकर बयान 


दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'टी20 और टी10 क्रिकेट के आने में दर्शकों के बीच वनडे क्रिकेट का रोमांच खत्म होने लगा है। 50-50 ओवर का खेल बोझिल लगने लगा है। इसीलिए सही समय आ गया है कि वनडे क्रिकेट में बदलाव किया जाए। 50- 50 ओवर की बजाय 25-25 ओवर की चार पारियों होना चाहिए।' 

सचिन तेंदुलकर का वनडे का प्लान 


सचिन ने आगे कहा, 'टेस्ट फॉर्मेट की तर्ज पर यहां चार पारियां तो होंगी लेकिन बिलकुल वैसे ही नहीं होगी। क्योंकि टेस्ट में पहली टीम पहली पारी में या तो पारी घोषित करती है या अपना पूरा विकेट खो देती है। फिर अपनी दूसरी पारी नए सिरे से शुरू करती है। लेकिन एकदिवसीय में ऐसा नहीं होगा।'

neel