कोहली को सचिन की सलाह- कभी संतुष्ट मत होना, नहीं तो बुरा समय हो जाएगा शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कप्तान विराट कोहली को दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले खास सलाह दी है। सचिन ने कोहली को सलाह देते हुए कहा कि आप चाहे जितने रन बना लो लेकिन संतुष्ट मत होना क्योंकि जब बल्लेबाज संतुष्ट हो जाता है तो उसका पतन शुरू हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि गेंदबाज सिर्फ 10 विकेट ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज को रन बनाने होते हैं इसलिए संतुष्ट नहीं होना चाहिए। गेंदबाज सिर्फ 10 विकेट ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज को रन बनाने होते हैं इसलिए संतुष्ट नहीं होना चाहिए। इसलिए आप बल्लेबाज हो तो कभी संतुष्ट मत होना। सचिन ने आगे कहा, "मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं आप कितने भी रन बना लो ये रन काफी नहीं होंगे।" उन्होंने कहा, "आपको ज्यादा रनों की जरूरत होती है और यही विराट के साथ है। चाहे जितने भी रन आप बना लो वो काफी नहीं होते।"

वही करो जो दिल करे
टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने वाले सचिन ने कहा, "मैं कहूंगा कि उन्हें वही करना चाहिए जो वह करते आ रहे हैं. वह शानदार काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें वैसे ही खेलते रहना चाहिए।" उन्होंने कहा, "आस-पास क्या हो रहा है इसपर ध्यान न दें और अपना ध्यान उस चीज पर लगाएं जो हासिल करनी है और अपने दिल की आवाज सुनें।" पूर्व कप्तान ने कहा, "इस दौरान लोग आपके बारे में काफी कुछ गलत बातें कहते हैं, लेकिन अगर आप जो हासिल करना चाहते उसे पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं तो नतीजा आपके ही हक में होगा।" तेंदुलकर ने हालांकि कोहली को कहा कि उन्हें आराम से नहीं बैठना है।


 

Rahul