विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में आगे हैं सचिन तेंदुलकर, देखें खिलाड़ियों की पूरी सूची

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 01:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं। आइए हम आपको बताते है कि विश्व कप में किन -किन खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है।

सचिन तेंदुलकर (भारत)

सचिन तेंदुलकर ने 1992 में पहला विश्व कप और 2011 में अपना आखिरी विश्व कप खेला था। विश्व कप में सचिन ने 45 मुकाबले खेले हैं और 2278 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। विश्व कप में सचिन का सर्वाधिक स्कोर 152 रन हैं।

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम आता है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 46 मुकाबले खेलकर 1473 रन बनाए हैं। पोंटिंग ने विश्व कप में 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। पोंटिंग के नाम उनकी सर्वश्रेष्ठ नाबाद पारी 140 रनों की थी।

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के कमुार संगकारा (Kumar Sangakkara) तीसरे नंबर पर हैं। संगकारा ने 2003 से 2015 तक के विश्व कप खेलते हुए 37 मैच खेले हैं और 1532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। विश्व कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 124 हैं।

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज )

सबसे ज्यादा रन बनानें में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) का नंबर चौथे नंबर पर आता हैं। लारा ने 1992 से लेकर 2007 विश्व कप में 34 मुकाबलें खेले हैं इस दौरान उन्होंने 1225 रन बनाए हैं। लारा के नाम 2 शतक हैं और 116 सर्वाधिक स्कोर हैं।

एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) पांचवें स्थान पर हैं। 2007 से लेकर 2015 तक विश्व कप में डिविलियर्स ने 1207 रन बनाए हैं। इस दौरान एबी डी विलियर्स ने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।

Sanjeev