वाराणसी पहुंचे सचिन तेंदुलकर, काशी विश्वनाथ धाम में हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 02:49 PM (IST)

खेल डैस्क : वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए सचिन तेंदुलकर समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौके पर मौजूद रहीं। सचिन ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी भी लगवाई। लाल कुर्ते में मंदिर पहुंचे सचिन ने धाम में विशेष पूजा अर्चना की। इससे पहले सचिन तेंदुलकर का वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत हुआ था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर,  कपिल देव, बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी हाजिरी लगवाने पहुंचे।

 

 

 

.

गंजारी में जब पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास रखेंगे तो मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News