सचिन तेंदुलकर बोले, रोहित की तुलना वीरेंद्र सहवाग से करना ठीक नहीं

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 10:23 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Singh) ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर अपने आलोचनाओं को करारा जवाब दिया है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तुलना दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से करना ठीक नहीं है। 

सचिन तेंदुलकर का बयान 


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान सचिन ने कहा, 'पहले तो मैं कहूँगा की तुलना नहीं होनी चाहिए सहवाग और रोहित  के बीच में. सहवाग सहवाग है और रोहित रोहित है। दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे पसंद नहीं है तुलना करना। रोहित ने बहुत अच्छी पारी खेली है।' सचिन तेंदुलकर ने आगे कहते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से रोहित शर्मा के लिए ये पारी आनंददायक होगी।इससे पहले अभ्यास मैच में वो जीरो पर आउट हो गये थे। मगर मैं समझता हूँ की अभ्यास मैच का ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। मैच में उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत मिली है।'

 

 

neel