IND vs PAK : शाहीन अफरीदी से कैसे निपटा जाए? सचिन तेंदुलकर ने दिया खास गुरु मंत्र

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 03:54 PM (IST)

मेलबर्न : शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनसे निपटने का गुरुमंत्र दिया है। उनका कहना है कि अगर भारतीय बल्लेबाजों को इस प्रतिभाशाली पाकिस्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बैटिंग करनी है तो उन्हें उसे ‘स्ट्रेट' खेलने की कोशिश करनी होगी। तेंदुलकर पाकिस्तान के वसीम अकरम के खिलाफ सीमित ओवर का क्रिकेट काफी खेल चुके हैं जो सर्वकालिक महान बायें हाथ के तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। 

तेंदुलकर से जब पूछा गया कि अगर वह अपने खेलने वाले दिनों में शाहीन जैसी प्रतिभा के गेंदबाज के खिलाफ खेले होते तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘मैंने अपना ध्यान इस तरह दिया ही नहीं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं उसका सामना नहीं करूंगा। '' लेकिन उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘‘शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज है और वह हमेशा विकेट झटकने की कोशिश में रहता है। वह गेंद को ‘पिच' करता है और गेंद को स्विंग करता है। उसमें बल्लेबाज को आउट करने की क्षमता है। इसलिए उसके खिलाफ रणनीति यही होनी चाहिए कि उसे ‘स्ट्रेट' और ‘वी' के अंदर खेलो। '' तेंदुलकर ने चेताया कि अगर बल्लेबाज ‘ट्रिगर मूवमेंट' (शुरूआती प्रतिक्रियात्मक मूवमेंट' करता है तो जरूरी नहीं है कि इस पर बल्लेबाज शॉट खेलने की प्रतिबद्धता दिखाये। 

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रिगर मूवमेंट गेंद को खेलने की तैयारी है, यह शॉट खेलने की प्रतिबद्धता नहीं है। अगर आप गेंद को खेलने की प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे तो यह फ्रंट-फुट या बैक-फुट पर हो सकती है, लेकिन यह ‘ट्रिगर मूवमेंट' है प्रतिबद्धता नहीं। '' तेंदुलकर ने कहा, ‘‘क्योंकि एक बार आप बैकफुट पर आ जाते हो तो आप फ्रंट फुट पर नहीं आ सकते। अगर फ्रंट फुट पर आ गये तो बैकफुट पर नहीं आ सकते। ट्रिगर मूवमेंट तैयारी के बारे में है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हर गेंद में किसी तरह का मूवमेंट होगा और जब तक प्रतिबद्धता नहीं है, यह ठीक है। '' भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को यहां एक दूसरे के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेंगी। 

News Editor

Rahul Singh