शेन वार्न के निधन से सचिन भी आहत, लिखा- तुम्हारी कमी खलेगी वॉर्नी
punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 11:18 PM (IST)

मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की खबर ने प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी वॉर्न के निधन से आहत हो गए हैं। वार्न के निधन की खबर सुनकर सचिन ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सचिन ने अपने ट्वीट में उल पलों को याद किया है जब दोनों क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल करते थे।
तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा- स्तब्ध, तुम्हारी कमी खलेगी वॉर्नी, मैदान से भीतर या बाहर तुम्हारे साथ कोई पल उबाऊ नहीं होता था। मैदान के भीतर हमारी प्रतिद्वंद्विता और बाहर हंसी मजाक को हमेशा याद करूंगा। भारत के लिए तुम्हारे मन में खास जगह थी और भारतीयों के मन में तुम्हारे लिए। बहुत जल्दी चले गए।
Shocked, stunned & miserable…
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 4, 2022
Will miss you Warnie. There was never a dull moment with you around, on or off the field. Will always treasure our on field duels & off field banter. You always had a special place for India & Indians had a special place for you.
Gone too young! pic.twitter.com/219zIomwjB
नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा- शेन वॉर्न सबसे अच्छे स्पिनर थे जिनके खिलाफ मैंने कभी खेला। विश्वास करना मुश्किल है कि वह नहीं रहे... अपूरणीय क्षति के लिए परिवार के प्रति संवेदना। हालांकि उनकी प्रतिभा हमेशा एक ऐसी संस्था के रूप में जीवित रहेगी जो पीढिय़ों को प्रेरित करेगी...उसे याद आएगी।
Shane warne was the best spinner I ever played against …. Hard to believe he is no more … condolences to the family for the irreparable loss …. His genius however will live on forever as an institution which will inspire generations … will miss him
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 4, 2022