IND vs NZ : तीसरे दिन विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे साहा, BCCI ने बताई वजह

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 11:10 AM (IST)

कानपुर : अनुभवी विकेटकीपर और भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा गले में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह मैदान पर नहीं उतर सके। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि ऋद्धिमान साहा के गले में जकड़न है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। के एस भरत उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे। 37 वर्ष के साहा अक्सर मैदान पर चोटिल होते आए हैं या फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं। ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के कारण खेल रहे साहा भारतीय पारी में एक ही रन बना सके।

गौर हो कि पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साहा की जगह विकेटीकीपिंग कर रहे भरत ने अश्विन की गेंद पर शानदार कैच पकड़ कर विल यंग को आउट किया। विल यंग 89 रन बनाकर आउट हुए। भरत स्पिनर्स के खिलाफ जिस तरह से कीपिंग कर रहे हैं कमेंटेटर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कमेंटटर्स का कहना है कि भरत की विकेटकीपिंग की तकनीक काफी अच्छी है। वह भारतीय पिचों पर अच्छी काफी कारगर साबित हो सकते हैं। क्योंकि भारतीय टीम अब साहा की जगह उन्हें मौका देने का विचार कर रही है। भरत को टीम में रखने से एक यह भी फायदा है कि वह भारतीय टीम की बल्लेबाजी को और भी ज्यादा मजबूती देंगे।

Content Writer

Raj chaurasiya