सेल हाकी अकादमी ने जीता आगा खान गोल्ड कप टूर्नामेंट

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:54 PM (IST)

 

नई दिल्लीः भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की हाकी अकादमी ने 115वें अखिल भारतीय आगा खान गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां सेना एकादश दानापुर की टीम को 2-1 से हराया।

मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम में खेले गएफाइनल में चैम्पियन टीम सेल हाकी अकादमी (एसएचए) के लिए जय प्रकाश पटेल ने विजयी गोल दागा। आगा खान गोल्ड कप देश के सबसे पुराने हाकी टूर्नामेंटों में से एक है। एसएचए ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश हाकी अकादमी को 4-2 से हराया था।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News