ओडिशा ओपन में साइना नेहवाल होंगी मुख्य आकर्षण

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 09:43 PM (IST)

कटक : लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले ओडि़शा ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगी। यह विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के तहत पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी ओडि़शा कर रहा है।
साइना को महिला एकल में पहली वरीयता दी गयी है जबकि पुरुष एकल में पारुपल्लि कश्यप को शीर्ष वरीयता मिली है। इस टूर्नामेंट में 17 देशों के 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को क्वालीफाईंग दौर से शुरू होगा और 30 जनवरी तक चलेगा। मैचों का आयोजन पांच वर्गों पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में होगा।

Content Writer

Jasmeet