साइना बाहर, कृष्णा-विष्णु ओरलियांस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 10:56 AM (IST)

पेरिस : साइना नेहवाल ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई जबकि पुरूष युगल वर्ग में कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन ने 28 मिनट में 21.17, 21.17 से हराया। 

वहीं महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को थाईलैंड की जे किटिथाराकुल और रविंडा प्राजोंगजाइ ने 21.18, 21.9 से मात दी। कृष्णा और विष्णु ने हालांकि ब्रिटेन के कालम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को 21.17, 21.17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस साल पहली बार साथ खेल रही भारतीय जोड़ी का सामना अब चौथी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी से होगा। 

कृष्णा युगल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं जो पहले जूनियर दिनों में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी के साथ खेलते थे। मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और ध्रुव कपिता को सेमीफाइनल में डेनमार्क के निकलस नोर और अमेली एम ने 21.9, 21.23, 21.7 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News