कंधे के चोट के कारण साकेत हटे, सूरज हारे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 09:16 AM (IST)

बेंगलुरु: भारत के साकेत मिनेनी अपने दाएं कंधे की चोट के कारण 100,000 डॉलर के बेंगलुरु ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं जबकि वाइल्ड कार्ड धारी सूरज प्रबोध को हार का सामना करना पड़ा।   

टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीदों को तब झटका लगा जब साकेत दाएं कंधे की चोट के चलते हट गए। साकेत ने कहा कि मुझे यह चोट थी और मैंने पिछले एक दो दिनों में कोशिश की कि चोट सुधर जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं कोई खतरा नहीं लेना चाहता था इसलिए मैंने हटने का फैसला किया।

साकेत की जगह टूर्नामेंट में एन्टोयन एस्कोफियर को रखा गया है। इस बीच वाइल्ड कार्ड धारी भारत के सूरज प्रबोध को चौथी सीड इलियास येमर से पहले राउंड में 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के एक अन्य वाइल्ड कार्ड धारी विष्णु वर्धन को स्पेन के मारियो विलेला मार्टिनेका से 3-6,3-6 से हार का सामना करना पड़ा।