साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने जीता युगल खिताब

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 08:29 PM (IST)

बेंगलुरू : भारत के साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को यहां फाइनल में फ्रांस के हुगो ग्रेनियर और एलेक्सांद्रे मुलर की जोड़ी को हराकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर का युगल खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने केएसएलटीए स्टेडियम में 6-3 6-2 से जीत दर्ज की। यह चैलेंजर्स में साकेत का नौंवां युगल खिताब है जबकि रामकुमार ने तीन हफ्ते में तीसरी जीत हासिल की। वहीं क्रोएशिया के क्वालीफायर बोर्ना गोजो ने एक सेट से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के एलेक्सांद्रे मुलर को हराकर एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना खिताब के लिये चीनी ताइपे के चुन सिन सेंग से होगा। चुन सिन सेंग ने फ्रांस के छठे वरीय एंजो कोआकाड पर 7-5 6-4 से जीत हासिल की। भाषा नमिता पंत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News